योग गुरु इरा त्रिवेदी एक बार फिर विवादों में घिर गयी है । वह पहले जाने माने लेखक चेतन भगत पर मीटू का आरोप लगाकर विवादों में आयी थी। इस बार वह हिंदू विरोधी ट्वीट् के चलते विवादों में घिर गई है। योग गुरु इरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से  ट्वीट करते हुए लिखा की, “क़ुरान एक प्रोग्रेसिव टेक्सट है। वहीं मॉडर्न डे में हिंदुत्व रिग्रेसिव है।”

जैसे ही इरा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर आया तो बहुत बवाल मच गया। इस बवाल के चलते यह भी खबरें आ रही हैं कि दूरदर्शन पर योग शो को होस्ट करने वाली इरा त्रिवेदी को रिप्लेस कर दिया है। दूरदर्शन ने 19 जुलाई को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से एक पोस्ट किया था,और जानकारी दी कि सुबह साढ़े छह बजे  शुक्रवार को इरा त्रिवेदी का योग शो होगा।

इसके बाद डीडी ने आज सुबह सुबह छह बजे एक और ट्वीट किया जिसमें योग गुरु यामिनी द्वारा शो का परिचालन किए जाने की बात कही।

सोशल मीडिया पर इरा त्रिवेदी के विरोध होने का बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट किया और इस पर सभी से मांफी भी मांगी। इरा ने अपने डिलीट किए गए ट्वीट को लेकर भी अपनी बात रखी।

इरा ने लिखा, “सभी को मैं कुछ चीजें स्पष्ट करना चाहती हूं। पहला, मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और मैं योग का अभ्यास करने वाले सभी लोगों के लिए शाकाहारी भोजन करने को कहती हूं और इसे बढ़ावा देती हूं। जो लोग मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं वो देख सकते हैं कि मैं शाकाहारी भोजन की कितनी वकालत करती हूं।”

इरा ने ट्वीट कर लिखा कि, “मैं हिंदू धर्म का सम्मान करती हूं।  कृपया ऐसे ट्वीट्स के किसी भी स्क्रीनशॉट को अनदेखा करें। मैं सभी धर्मों और ग्रंथों का सम्मान करती हूं, लेकिन हिंदू धर्म मेरे दिल में है।”