भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर पिछले कुछ दिनों से सुर्ख़ियों में बने हुए है। पहले उन्होंने अपने मिग 21 से पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को उड़ाया और उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वे पाकिस्तान की सीमा में पहुँच गए थे जहाँ  पाकिस्तान ने उसे बंदी बना लिया। इसके बाद वे भारत लौट आये है। उनकी वीरता को देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बता दे कि लोगों ने अभिनन्दन की यूनिक मूछों की स्टाइल भी को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

कई जगह पर हेयर सलून वाले ट्रेंड को देखकर अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ की कटिंग करवाने की इच्छा रखने वालों की फ्री में कटिंग करने का फैसला किया है। बता दे बेंगलुरू में एक हेयर सलून ने अभिनंदन की तरह बाल और मूंछ रखने की इच्छा रखने वाले को वालों को फ्री में सेवाएं दे रहे हैं। हेयर सलून वाले ने 650 से अधिक लोगों के बाल मुफ्त में काटे और उनके जैसी मूंछे बनाईं।

हेयर सलून वालो ने इस तरह की स्टाइल को 'अभिनंदन कट' का नाम दिया है। इसके अलावा कोल्हापुर में कुछ जगह पर हेयर स्पा और सलून वालों ने अपनी दुकान के बहार बोर्ड लगा कर लिखा - हमारे सैनिक की लोकप्रियता को देखते हुये तय किया गया कि अपने सैलून में एक दिन के लिए फ्री में ही लोगों के सिर के बालों और उसकी मूंछों को स्टाइल दिया जाएगा।

लोग उनकी हेयरस्टाइल और मूछों की स्टाइल के दीवाने हो गए है। लड़को के साथ साथ लड़कियों भी नकली मूंछे लगा कर सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट कर रही है। आइये दखते एक नज़र फोटोज पर भी -

देश में अन्य जगहों से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं। अहमदाबाद में भी कुछ लोग हेयर सैलून में अभिनंदन की तरह मूंछे कटवाने आ रहे हैं, तो राजस्थान के जयपुर में भी ‘अभिनंदन कट’ की मूंछों का जलवा छा रहा है। युवाओं में इस तरह की मूछों के ट्रेंड बढ़ता जा रहा है।