भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल उन्होंने आज वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ MiG-21 पर उड़ान भरी। ग़ौरतलब है की जब भारत द्वारा बालाकोट में 27 फरवरी को एयर स्ट्राइक किया गया तो इसके बाद पाकिस्तान द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई थी। इस जवाबी कार्रवाई का भारतीय वायुसेना ने मुहतोड़ जवाब दिया था और उस वक्त अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में मिग-21 ही उड़ा रहे थे।
बता दें की विंग कमांडर अभिनंदन ने आज पठानकोट एयरबेस से मिग-21 लड़ाकू विमान में भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ संयुक्त रूप से उड़ान भरी। ग़ौरतलब है की वायुसेना प्रमुख मिग-21 के पायलट भी हैं। उन्होंने वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान 17 स्क्वाड्रन की कमान संभालने के दौरान विमानों को उड़ाया था।
वायुसेना प्रमुख और विंग कमांडर के संयुक्त उड़ान भरने पर धनोआ ने कहा की "मेरे लिए अभिनंदन के साथ उड़ान भरना एक खुशी की बात थी क्योंकि उन्हें अपनी उड़ान की कैटेगरी वापस मिल गई है। मेरे साथ भी 1988 में यही हुआ था, तब मुझे इस कैटेगरी को वापस पाने में नौ महीने लगे थे, जबकि अभिनंदन ने छह महीने से भी कम समय में इसे पा लिया है।"
विंग कमांडर अभिनंदन को उनके द्वारा दिखाए गए साहसिक इच्छाशक्ति के लिए हाल ही में वीर चक्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने ना सिर्फ पाकिस्तान के विमान को गिराया बल्कि पाकिस्तान में फसने के बाद भी अपने दृढ आत्मविश्वास के साथ रहे और भारत वापसी की।