विश्व के कई देशों और संस्थाओं द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया गया है। इसी कड़ी में एक और वैश्विक संस्था पीएम मोदी को सम्मानित करने जा रही है। यह संस्था है बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत में चलाये गए स्वच्छ भारत अभियान की सफलता पर उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। इस सम्मान को दिए जाने की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने एक ट्वीट के माध्यम से दी है ।
राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने इस बाबत किये अपने ट्वीट में लिखा की, 'एक और पुरस्कार, हर भारतीय के लिए गर्व का एक और क्षण क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी की मेहनती और उन्नतिशील पहल को दुनियाभर में प्रशंसा मिल रही है। उन्हें अमेरिकी दौरे के दौरान बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन सम्मानित करेगा।'
Another award,another moment of pride for every Indian, as PM Modi's diligent and innovative initiatives bring laurels from across the world.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) September 2, 2019
Sh @narendramodi to receive award from Bill & Melinda Gates Foundation for #SwachhBharatAbhiyaan during his visit to the United States. pic.twitter.com/QlsxOWS6jT
बता दें की बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन दुनिया के सबसे धनवान व्यक्तियों में से एक और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मालिक बिल गेट्स तथा उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स का है और यह दुनिया भर में समाज कल्याण कार्यों में मदद देने का काम करते हैं।