लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध भीम आर्मी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद चुनाव मैदान में उतरने वाले है।मेरठ में बुधवार के दिन उनके द्वारा कहा गया की इसके लिए तो वह किसी दमदार प्रत्याशी को चुनाव लड़ने के लिए खड़ा करेंगे लेकिन यदि कोई प्रत्याशी नहीं मिला तो वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे और जिस स्थान से पीएम मोदी चुनाव के लिए खड़े होंगे वह भी उसी स्थान से चुनाव लड़ेंगे।
चन्द्रशेखर आजाद ने यह भी बताया की दिल्ली में 15 मार्च को बहुजन हुंकार रैली की जायेंगे। उन्होंने यह भी कहा की इस रैली को किसी ने रोकना चाहा तो भी यह रैली नहीं रुकने वाली।इस रैली में अधिक संख्या में लोग आएंगे।आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर वार करते हुए कहा की मंगलवार को देवबंद में उनकी पदयात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर ही रोका गया था।हालाँकि यह भी बताया की हमारे पास इस पदयात्रा की अनुमति थी इसके बाबजूद भी सरकार और प्रशासन ने मिलकर लोगो में भ्रम पैदा कर दिया है।मंगलवार को देवबंद में भीम आर्मी के प्रमुख चन्द्रशेखर को आचार संहिता उल्लंघन के लिए पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया था।लेकिन उनकी तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें मेरठ में उपचार हेतु भेज गया था।
@BhimArmyChief Chandrashekhar Azad talks to you from hospital. Please listen to him to know how the UP police violated every norm to restrict his movement. He says let's make Delhi Blue on 15th. Let 15th be the day of the oppressed speaking out. Speak out against saffron Terror. pic.twitter.com/WlAD8jF64O
— Farhan Ahmad (@Farhan_Ahmad586) March 13, 2019
आजाद ने यह भी स्पष्ट किया की इस लोक सभा चुनाव में मायावती को हमारे द्वारा पूरा पूरा समर्थन दिया जायेगा।उन्होंने बोला की अपने बयान द्वारा सपा संरक्षक मुलायम सिंह ने लोगो में संदेह उत्पन्न कर दिया है।
जानकारी दे दे की मेरठ के अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आजाद के भर्ती होने पर बुधवार के दिन उनसे मिलने ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियंका गांधी एवं राज बब्बर आये थे । इसके बाद से ही आजाद ने राजनीति में अपने प्रयासों को तेज कर दिया है ।