जाने आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #ThukMat ? क्या है इसके पीछे की वजह?

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
जाने आखिर क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है #ThukMat ? क्या है इसके पीछे की वजह?

सोशल मीडिया पर आज सुबह से ही एक अनोखा हैशटैग #ThukMat ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग का उपयोग कर के भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में बग्गा ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक गाना शेयर किया है। जिसके बाद से ही यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे है।

आपको बता दें की यह वीडियो EzySpit ने अपने नए प्रोडक्ट को लांच करने के लिए वीडियो बनाया है। #ThukMat गाने से लोग ट्विटर पर इस गाने की सराहना कर रहे हैं जो सार्वजनिक स्थानों पर थूकना बंद करने के संदेश को बढ़ावा देता है। यह संदेश नरेंद्र मोदी सरकार के 'स्वच्छ भारत' मिशन के अनुरूप हैं। इस वीडियो के सहारे EzySpit अपने प्रोडक्ट EzySpit Pouch and डस्टबिन का उपयोग करने के लिए बढ़ावा दे रहा है।

ट्विटर पर लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है और स्वच्छ भारत अभियान पर अपनी अपनी टिप्पणी दे रहे है।

आपका बता दे की इससे पहले भी 'स्वच्छ भारत' मिशन को लेकर कई कैंपेन बन चुके है। साथ ही लोगो ने भी स्वच्छ भारत को लेकर कई गाने बनाये हैं।

GO TOP