अक्सर मनोरंजन जगत के सितारों के फोटोज को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाता है। ऐसे ही एक वाक़या इन दिनों एक बार पुनः देखा गया जब श्रद्धा कपूर को उनकी एक तस्वीर के लिए ट्रोल किया जाने लग गया।

दरअसल श्रद्धा कपूर ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर के फोटोशूट के लिए सिर पर अमेरिकी मूल प्रजाति का एक हेड्रेस अर्थात साफ़ा पहना था। जिस फोटोशूट की वजह से श्रद्धा कपूर बहुत सुर्ख़ियों में है। इस फोटोशूट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की गई थी और इसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

View this post on Instagram

💖 20th year edition @dabbooratnani @manishadratnani make up @shraddha.naik hair by @menonnikita #DabbooRatnaniCalendar

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

कहा जा रहा है की इस फोटो में श्रद्धा के अमेरिकी मूल प्रजाति का हेड्रेस पहने के कारण उन पर उत्तरी अमेरिकी निवासियों के कल्चर को गलत ढंग से दिखाने का आरोप लग रहा है। डाइट साब्या नाम के एक इंस्टा पेज के मुताबिक, अमेरिकी मूल प्रजाति के सदस्य यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे कि उनकी आधिकारिक वेशभूषा या हेडगियर्स का प्रयोग कोई और करे।

ये कोई नया वाक़या नही है जिसे लेकर श्रद्धा पर आरोप लग रहे है इससे पहले भी कई फिल्मी सितारों और हॉलीवुड सेलेब्स पर संस्कृति से छेड़छाड़ के आरोप लग चुके है। जहाँ एक तरफ श्रद्धा कपूर के लाखों प्रसंशक हैं और अपने फैंस के दिलों पर वे राज करती हैं वहीं कभी कभी यही फैंस अपने चाहते सितारों को ट्रोल करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। कुछ यूजर्स ने तो श्रद्धा के इस लुक में हेडगियर की वजह से उन्हें मुर्गी जैसे सम्बोधनों से भी संबोधित किया और उन्हें जोकर भी बता दिया।

View this post on Instagram

🦋

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

जब श्रद्धा ने ये फोटोशूट किया होगा तो यकीनन उन्होंने भी ये कभी नही सोचा होगा की उनकी ये तस्वीर विवादों में इस कदर घिर जायेगी। यह डब्बू रतनानी का 20वां कैलेंडर था जिसमें हर साल की तरह इस साल भी कई सेलिब्रिटीज जैसे अमिताभ, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और शाहरुख खान नजर आए है।

बहरहाल श्रद्धा के प्रसंशकों के लिए यह बता दे की श्रद्धा कपूर जल्द ही साहो नाम की एक फिल्म में बाहुबली फेम साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ नजर आएँगी। इन दिनों श्रद्धा वरुण धवन संग एबीसीडी 3 की शूटिंग में भी व्यस्त है।