आजकल फेसबुक के स्थान पर WhatsApp का चलन ज्यादा बढ़ गया है।इसी के चलते हाल ही में WhatsApp को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने एक बार फिर लोगों को फेसबुक डिलीट करने की राय दी है।ऐसा नहीं है की यह उन्होंने पहली बार कहा है इससे पहले भी वह डिलीट फेसबुक हैशटैग का आरंभ कर चुके है।
बता दे की ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि WhatsApp को फेसबुक द्वारा खरीद लिया गया है और अब WhatsApp ,फेसबुक की ही कंपनी बन गयी है । वॉट्सऐप को 19 बिलियन डॉलर में फेसबुक द्वारा ख़रीदा लिया गया है।
फेसबुक को डिलीट करने की सलाह अमेरिका के स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी में वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन ने स्पीच के दौरान दी। जहाँ पर उन्हें गेस्ट स्पीकर के रूप में बुलाया गया था। जानकारी दे दे की ब्रायन ऐक्टन ने अपनी पढ़ाई स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी से ही पूरी की है।
जानकारी दे दे की जब वॉट्सऐप का अधिग्रहण 2014 में फेसबुक द्वारा किया था।तो इसे बेचने के उपरांत 2017 में वह वॉट्सऐप से पृथक हो गए थे।3 साल तो वह फेसबुक के साथ ही रहे।हलाकि फेसबुक के विज्ञापन मॉडल को वॉट्सऐप के दोनों ही फाउंडर्स वॉट्सऐप दूर रखने का प्रयास करते रहे। इतना ही नहीं वह यूजर्स डेटा को भी फेसबुक के साथ शेयर नहीं करना चाहते थे।लेकिन फेसबुक ने उनकी एक न सुनी।अब फेसबुक पर वाट्सअप का कुछ डाटा शेयर किया जाता है।
ज्ञात करा दे की फेसबुक अब फेसबुक क्रॉस प्लेटफॉर्म का निर्माण करने की तैयारी में लगा हुआ है और इस प्रक्रिया के लिए मैसेंजर, वॉट्सऐप, इंस्टग्राम को मर्ज भी कर दिया जायेगा।
वॉट्सऐप के निर्माता ब्रायन ऐक्टन द्वारा फेसबुक के प्रॉफिट मॉडल पर भी टिपण्णी की गयी। वॉट्सऐप को वह फेसबुक को बेचने के पक्ष में नहीं थे इस पर उन्होंने कहा की उस समय मेरे पास अनुभव कम था। उस वक्त मुझे लगा की फेसबुक को जेन कूम अपने तरीके से चलाएंगे।साथ ही उन्होंने कहा की वॉट्सऐप को पेड मॉडल बनाने के लिए उन्होंने पुश भी किया था जिसमे यूजर्स को कुछ पैसे देने पड़ते।