आपने ये ज़रूर सुना होगा कि एक जैसी शक्ल के सात लोग दुनिया में अलग अलग जगह पर होते हैं और इनमे से किसी से आपके मिलने कि उम्मीद 1 ट्रिलियन में से सिर्फ एक होती है। इसे एक अनुसंधान द्वारा सिद्ध भी किया गया है। अगर बात बॉलीवुड स्टार्स की करें तो सलमान खान इन सब मे सबसे ज्यादा भाग्यशाली है क्योंकि उनके प्रसंशक उनकी तरह हुबहु दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते।

आज फिल्म इंडस्ट्रीज में सलमान खान सबसे ज्यादा फेमस हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भारत के साथ साथ दुनिया के अन्य हिस्सों में भी है। इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में पाकिस्तान के कराची में देखने को मिला है। पाकिस्तान के कराची में रहने वाले एक शख्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सलमान खान की तरह दिखने वाला एक शख्स बाइक को खिसकाते हुए दिख रहे है।

दुनिया भर में सलमान खान की फैन फॉलोइंग इतनी हैं कि लोग उनकी तरह दिखने के लिए कड़ी मेहनत भी करना पड़े तो पीछे नहीं हटते हैं। इस बात का प्रमाण कराची के इस शख्स ने दिया हैं। इस पाकिस्तानी लड़के ने सलमान की तरह दिखने के लिए बॉडी बनाई है।  सलमान के जैसे टीशर्ट, व चश्मा भी पहन रखा है।

इनके अलावा भी दुनिया में सलमान खान के और बहुत से फैन्स है। जो हेल्थ, लुक, पहनावे में सलमान की नकल करते है आइये एक नजर डालते हैं उन सभी शख्स पर जो सलमान की तरह दिखते हैं।

View this post on Instagram

Stay Exclusive 👔 Don't Be Everywhere. Don't Involve Yourself With Just Anyone 😏 Leave A Little Mystery To Your Life 👍🏻 #BePositive #StayExclusive #StayFit #FollowDreams #SetGoals #BeActive #HardWorkPays #NajeemKhan #KhanIsKing #FeelingAwesome #Attitude 🎬

A post shared by Najeem Khan (@najeem.khan.official) on

View this post on Instagram

#actor #model #salmankhan #beinghuman #afghanistan #morocco #mumbai #bollywood #iran #instagramhub #followme #egypt #bollywood #pakistan #turkey #arab #fashion #dubai #instagood #instapic #instadaily #instagram #indonesia #saudiarabia #parvezkazi #beingsalmankhan #worldwide #hollywood #fashion #handsome #tigerzindahai

A post shared by Parvez Kazi (@parvezzkazi) on