जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान में लोग बौखलाए हुए है। पाकिस्तान के कुछ नेता सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ फैला रहे है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनके मजे ले रहा है। हाल ही में पोर्नस्टार को कश्मीरी पीड़ित बताने वाले ट्वीट को पाकिस्तान के एक नेता द्वारा रीट्वीट किये जाने का मामला सामने आया । अब पाकिस्तानी मंत्री शेख रशीद भारत के एक सोशल मीडिया यूजर से भिड़ गए।

कुछ दिन पहले शेख रशीद ने अपने बयान में कहा था की पाकिस्तान के पास 100 ग्राम और 250 ग्राम के भी परमाणु बम हैं जो भारत में गिराए जा सकते हैं।

उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर उनका खूब मज़ाक उड़ाया गया था। उनके इस बयान पर फोटोशॉप स्टार कृष्णा (@Atheist_Krishna) ने जवाब दिया की इस चमन को कोई बताओ यह जिस बम की बात कर रहा वो हमारे यंहा बच्चे दिवाली पर फोड़ते है।

कृष्णा के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पाक मंत्री ने जवाब दिया की- अरे कोई इसको समझाओ कि हम उसे ही फोड़ देते हैं जो हमारे मुल्क की तरफ जरा गलत नजर से देखे और फिर हम जिसे फोड़ते हैं वहां ना घास उगती ना घंटियां बजती हैं।

शेख रशीद के इस ट्वीट पर कृष्णा ने करारा जवाब दिया और लिखा कि हिन्दुस्तान में मंदिर की घंटियां भी बजेंगी, चर्च की भी, अज़ान भी सुनाई देगी और गुरबानी भी। 1947, 1965, 1971, 1999 में कुछ उखाड़ नहीं पाए ना आगे कुछ उखाड़ पाओगे। तुम लोग सिर्फ कशकोल (कटोरा) पकड़कर भीख मांगने लायक रह जाओगे।