किरण बेदी एक ऐसा नाम है जिन्हे पिछली कई पीढ़ियों में एक प्रेरणास्रोत की तरह देखा जाता रहा है और आने वाले वक़्त में भी ऐसे ही देखा जाता रहेगा। उन्होंने अपने करियर में जो भी काम किया सब में अपना 100% दिया। वो चाहे देश की पहली महिला आईपीएस बनना हो या फिर दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने हों अपने हर कार्य में वे सफल रहीं। हालांकि दिल्ली की मुख्यमंत्री का चुनाव लड़ने और हारने के बाद वे मुख्यमंत्री के तौर पर दिल्ली में अपनी सेवायें नहीं दे पायीं पर उपराज्यपाल के तौर पर कार्य करते हुए पुडुचेरी का कायाकल्प जरूर कर दिया।

69 वर्ष की हो गई किरण बेदी आज भी अपनी ड्यूटी और कर्तव्य को लेकर कितनी अधिक निष्ठावान हैं, इसका उदाहरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनके एक वीडियो को देख कर जाना जा सकता है। इस वीडियो में लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी खुद पुडुचेरी की सड़क पर उतर गयीं और यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को ऐसा ना करने की हिदायत देती हुई नजर आयीं। इस दौरान बेदी को कई लोग बगैर हेल्मट के बाइक चलाते हुए नजर आये जिन्हे उन्होंने फटकार भी लगाई।

रविवार को अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट किये गए इस वीडियो में किरण बेदी को हजारो लोगों ने देखा और यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग किरण बेदी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर टिप्पणी देने वाले लोगों का कहना है कि “शर्म की बात है कि एक उप-राज्यपाल को लोगों को ट्रैफिक रूल्स समझाने के लिए खुद सड़क पर उतरना पड़ रहा है “। तो वहीं कई लोगों ने इस दौरान यह भी कहा कि “अगर हर राज्य का उप-राज्यपाल ऐसा हो तो बात ही क्या है। इतने बड़े पद पर रहने के बावजूद उनका इस तरह लोगों के बीच आकर हेलमेट और ट्रैफिक रूल के बारे में समझाना लोगों के दिल को छू गया। लोगों ने किरण बेदी को आयरन लेडी करार देते हुए सलाम किया है।