क्रिकेट के खेल में जब बदला लेने की बात आती है तो सौरभ गांगुली का नेटवेस्ट ट्राफी फाइनल के बाद टी शर्ट लहरा कर लिया गया बदला और पहले टी20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का छह छक्के मार कर लिया गया बदला हमेशा याद आता है। अब इसी कड़ी में एक और बदले का दृश्य जुड़ गया है जो कल वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्ट इंडीज के साथ हुए मैच में लिया।
बता दें कि कल के मैच में वेस्ट इंडीज को हारने के बाद भारतीय कप्तान ने मैदान में सिग्नेचर करने का एक स्टेप किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान विराट ने कुछ ऐसे इशारे किये जिसमे लगा की वे रसीद काट रहे हों या फिर किसी नोटबुक पर कुछ लिख रहे हों।
अब सवाल उठता है की विराट ने आखिर यह स्टेप क्रिकेट मैदान पर क्यों किया? बता दें की ऐसा ही स्टेप वेस्ट इंडियन खिलाड़ी केसरिक विलियम्स ने एक मैच में विराट कोहली को आउट करने के बाद कर के दिखाया था। केसरिक विलियम्स के इसी स्टेप को कल के मैच में दोहरा कर विराट कोहली ने बदला लिया।
बता दें की जैसे इंग्लैंड आज भी सौरभ गांगुली और युवराज सिंह का बदला नहीं भूल पाया है कुछ वैसे ही विराट कोहली द्वारा लिया गया बदला भी वेस्ट इंडीज और केसरिक विलियम्स कभी भुला नहीं पाएंगे। कल के मैच में विराट कोहली ने धुआंधार 94 रन महज 50 गेंदों पर बना दिए जिसके कारण वेस्ट इंडीज के असंभव से लक्ष्य को भारत आसानी से पा लिया और तीन टी20 मैच के इस सीरीज में 1 : 0 की बढ़त हासिल कर ली।
ग़ौरतलब है की वेस्टइंडीज ने कल के मैच में पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 208 रन का कठिन टारगेट दिया था। टारगेट का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम को जल्द ही बड़ा झटका लगा और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए। पर इसके बाद आये विराट ने शुरुआत में संघर्ष करने के बाद शानदार पारी खेली और भारत को जीत दिला ही दी।