एक तरफ जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लाक्षा लेकर चल रहे हैं की भारत को पूरी तरह से डिजिटल बनाना है वहीं सरकारी अधिकारी मोदी के इस सपने को मिट्टी में मिलाने में लगे हैं। एक ऐसे ही सरकारी अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह अधिकारी डिजिटल सामग्री के बजाये पेपर वाली सामग्री के लिए एक व्यक्ति को पीटता नजर आता है।

यह पूरी घटना राजधानी दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के शहर गाजियाबाद की है। डिजिटल इंडिया के सपने के बीच गाजियाबाद  के एक शख्स को अपने डिजिटल दस्तावेज दिखाने की वजह से पिटना पड़ गया।

गाजियाबाद का रहने वाला यह शख्स अपने शर में स्थित पासपोर्ट दफ्तर गया था और अपना पासपोर्ट रीन्यू करवाना चाहता था। पर पासपोर्ट दफ्तर में मौजूद अधिकारी ने उनके साथ बहुत बुरा सलूक किया। गाजियाबाद के रहने वाले इस शख्स का नाम अनमोल है और इसके साथ ही यह घटना घटी।

अनमोल अपने पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए सभी जरूरी कागजात सरकारी एप डिजी लॉकर के माध्यम से पासपोर्ट दफ्तर में बैठे अधिकारी को दिखाने की कोशिश की। पर अधिकारी ने इसके बजाये मूल दस्तावेज की मांग की। इस पर दोनों में थोड़ी बहस हुई जिसके बाद अधिकारी गुस्से में अपनी कुर्सी से उठा और अनमोल के साथ मार पीट करने लग गया।

इस दौरान अनमोल ने पूरे वाकये की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखें पूरा वीडियो।

Digital पेपर दिखाने पर भड़का पासपोर्ट अफसर, आदमी पर हमला कैमरे में कैद EXCLUSIVE

Digital पेपर दिखाने पर भड़का पासपोर्ट अफसर, आदमी पर हमला कैमरे में कैद EXCLUSIVE

Posted by News Tak on Wednesday, September 11, 2019