एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के मलाड का वीडियो बताया जा रहा है। इसमें कथित तौर पर एक मुस्लिम युवक असलम अपने कुछ साथियों के साथ दुर्गा पंडाल में पहुंच कर वहां बज रहे भजन को बंद करने का हुक़्म देता है साथ ही पंडाल में उपस्थित लोगों को चेतावनी देते हुए कहता है, “कॉलोनी में रहना है, तो असलम भाई-असलम भाई कहना है, समझ गए ना। यहाँ मोदी जी नहीं आएँगे, यहाँ असलम भाई ही आएँगे… बस।”
यह वीडियो 37 सेकंड का है जिसमे देख सकते है कि असलम नाम का यह शख़्स पंडाल के लोगों पर किस तरीक़े से अपनी धौंस जमाता है। इस वीडियो से अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि इलाक़े के लोगों पर असलम का काफ़ी दबदबा है। उसने जैसे ही भजन बंद करने को कहा तो डरकर तुरंत बज रहे भजन को बंद कर दिया गया और यह पूछे जाने पर कि ‘क्या कहना है?’ तो डरकर जवाब दिया गया कि ‘असलम भाई-असलम भाई कहना है’।
ख़बर के मुताबिक, विश्व हिन्दू परिषद के नेता ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा कि कुछ शांतिप्रिय गुंडों ने गरबा पंडाल में भक्ति गीत बंद कर दिए, यह मुंबई का मलाड क्षेत्र है। परतु, यह धर्मनिरपेक्षता है और हमारे लिबरल्स को यह ग़लत नहीं लगा।