नागरिकता संशोधन कानून के संसद से पास होने के बाद पिछले कुछ दिनों से देश के कई हिस्सों में इसके विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। देश के राजधानी दिल्ली में भी इसका विरोध देखने को मिला जब जामिया इलाके में पिछले दिनों बसों को उपद्रवियों ने आग लगा दी। अब दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बवाल की खबरें आ रही है। खबरों के अनुसार सीलमपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया है।

सीलमपुर में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग की है और इस मांग को लेकर किये गए प्रदर्शन में कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और पुलिस पर भारी पथराव भी किया है। इस पथराव में मौके पर मौजूद कई पुलिस कर्मी घायल हो गए जिनमे कुछ गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।  

सोशल मीडिया पर सीलमपुर इलाके में हुए इस पथराव का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमे उपद्रवियों द्वारा पुलिस वालों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है।  इस वीडियो में पुलिस के जवान भागते नजर आ रहे हैं और एक जवान को कई उपद्रवी मिलकर मारते देखे जा सकते हैं।

इस वायरल वीडियो को भाजपा नेता  कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए लिखा है की "पुलिस को मार मार कर दौड़ाया जा रहा है। पत्थर, लाठी और पिटाई की जा रही है। ये सीलमपुर है, कल इनको बचाने के लिए वकील खड़े हो जाएंगे, पत्रकार खड़े हो जाएंगे।"

बहरहाल सीलमपुर से अब आ रही खबरों के अनुसार हालात काबू में है और पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा है कि "उपद्रवियों को मौके से हटा लिया गया है साथ ही दिल्ली मेट्रो का सीलमपुर स्टेशन भी अब दोबारा से पहले की खोल दिया गया है।

बता दें की सीलमपुर में जुटे उपद्रवियों की भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने मौके पर आंसू गैस के गोले दागे और प्रदर्शन के दौरान सीलमपुर से जाफराबाद की सड़क को बंद कर दिया गया। इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ ने जामिया इलाके की ही तरह इस इलाके में भी कई बसों में तोड़फोड़ भी की है।