Viral Photo: महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी ने बच्चे को करवाया स्तनपान, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
Viral Photo: महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी ने बच्चे को करवाया स्तनपान, सोशल मीडिया पर हुई तारीफ

आये दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई तस्वीर और वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक माँ की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक युवती नवजात बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक मां की तस्वीर एक वॉलीबॉल खिलाड़ी की तस्वीर है। यह तस्वीर मिजोरम की महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी की है, जो खिलाड़ी भी है और एक बच्चे की मां भी है। यही महिला वॉलीबॉल खिलाड़ी अपने खेल के बीच में अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही थी। इसी दौरान किसी फोटोग्राफर ने इस खूबसूरत लम्हे को कैमरे में कैद कर लिया।

यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर साझा हुई वैसे ही छा गई। हर कोई इस मां की खूब तारीफ कर रहा हैं। वैसे तो हर माँ अपने बच्चों को पालने के साथ साथ अपने अन्य कार्य करती है पर खेल के मैदान में ऐसे दृश्य कम देखने को मिलती है शायद इसलिए यह तस्वीर सबको पसंद आ रही है। इस तस्वीर में लड़की एक साथ खिलाड़ी और मां दोनों की ज़िम्मेदारी निभा रही हैं।

इस बेहद वायरल हो रहे तस्वीर को निंग्लुंग हंगल नाम के एक फेसबुक यूजर ने साझा किया है। फेसबुक यूजर निंग्लुंग हंगल ने इस तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट पर 10 दिसंबर के दिन साझा किया। इस तस्वीर के साथ उन्होंने इससे जुड़ी जानकारी भी लिखी और बताया कि 'यह तस्वीर मिजोरम स्टेट गेम की पहचान बन गई है। तस्वीर में एक खिलाड़ी, मां होने का फर्ज निभा रही है। वह गेम के बीच में अपने 7 महीने के बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग करवा रही है।'

A stolen moment to feed her 7 month old baby in between a game was captured making it the picture mascot of the Mizoram...

Posted by Ninglun Hanghal on Monday, December 9, 2019

इस फेसबुक पोस्ट में बताया गया है कि इस महिला खिलाड़ी का नाम लाल्वेंतलुआंगी है और यह तुइकुम वॉलीबॉल टीम कि एक खिलाड़ी हैं। ऐसी भी खबर है की इस वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखने के बाद मिज़ोरम राज्य के खेल मंत्री ने इस मां को 10,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

GO TOP