कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ रिलीज़ के पहले से ही विवादों में घिर गई थी। शूटिंग के समय ही कई लोगो ने इसकी शूटिंग रोकने की कोशिश की थी। रिलीज के बाद फिल्म के पूर्व डायरेक्टर ने कंगना पर क्रेडिट लेने के आरोप लगाए। फिल्म की रिलीज़ पर भी कई लोगों ने रोक लगाने की कोशिश की लेकिन वो नाकामयाब रही और आखिरकार फिल्म रिलीज़ हो ही गई।
फिल्म देखने के बाद लोगो ने फिल्म की और कंगना के काम की खूब तारीफ की। मणिकर्णिका के साथ, कंगना ने साबित किया कि न केवल वह एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि एक महान लेखक और अच्छी निर्देशक भी हैं। फिल्म में कंगना ने झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का रोल बड़ी बखूबी से निभाया। फैंस ने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की और फिल्म का एक्शन काफी पसंद किया गया।
हालांकि कंगना को बॉलीवुड के लोगों से ज्यादा तारीफें नहीं मिली और इसका जिक्र भी उन्होंने कई मौकों पर किया है। उन्होंने बताया की कैसे उनके फिल्म के प्रीमियर पर कोई नहीं आता है। उन्होंने कुछ बॉलीवुड के लोगों का नाम भी लिया था। एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था की “किसी ने भी उनका समर्थन नहीं किया और कोई भी उनके समर्थन में नहीं आया और उनकी फिल्म को लेके ट्वीट तक नहीं किया’। बहरहाल इन सब के बाद अब बॉलीवुड से कुछ लोग मणिकर्णिका की तारीफ के लिए आगे आये हैं।
हाल ही में एक अवार्ड फंक्शन में विद्या बालन से जब पूछा गया की अपने मणिकर्णिका देखी तो इस पर विद्या ने कहा, ‘मैंने मणिकर्णिका फिल्म देखी यह बहुत ही अच्छी फिल्म है, फिल्म देखकर आपको मालूम पड़ेगा की कितनी मेहनत लगी होगी इस फिल्म को बनाने में सभी को यह फिल्म देखना चाहिए। फिल्म में एक्शन जबरदस्त है ऐसा एक्शन मैंने किसी भारतीय फिल्म में नहीं देखे है।’
@vidya_balan praised #Manikarnika
— Monica Singh (@Monica_twee) February 12, 2019
Thank you for your honest review
And for wonderful expressions 😃 pic.twitter.com/XVhlf37ecs
विद्या के अलावा सुस्मिता सेन ने भी कंगना की तारीफ की। सुस्मिता ने एक इंटरव्यू में कहा की “मुझे कंगना पर बहुत गर्व है। भगवान उसे आशीर्वाद दें। उसने जो किया उसे करने के लिए साहस की जरुरत पड़ती है, उन्होंने एक शानदार फिल्म बनाई है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूँ!"