एक शख्स ने फेसबुक पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। योगी आदित्यनाथ को धमकी देने का वीडियो वायरल हो गया है जिसके बाद बन्नादेवी थाने में कांग्रेस नेता विनोद पांडे ने तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही वीडियो वायरल होने के पश्चात् भाजपाइयों में गुस्सा बढ़ गया है।

न्यू अशोक नगर निवासी विनोद पांडे ने जानकारी दी कि जब वह शनिवार दोपहर 12 बजे फेसबुक चला रहे थे तभी इटावा के राजमणी तिवारी नामक शख्स की आइडी से अपलोड किया गया वीडियो दिखाई दिया। इस वीडियो में 2 लोग नजर आ रहे हैं, जिनमें से एक ने श्रीराम व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित ठाकुर, ब्राह्मणों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की, जिसके चलते जनता की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

वायरल हुए वीडियो में शख्स अपना नाम हरीशंकर तिवारी बता रहा है और उसने खुद को इटावा का रहने वाला बताया है। तहरीर में बताया गया है कि इस प्रकार की पोस्ट करने वाले ने समाज में द्वेष फैलाने का कार्य किया है। इससे समाज में विघटन भी उत्पन्न हो सकता है। वीडियो में उसने मुख्यमंत्री को सरेआम जान से मारने की धमकी दी है। ऐसा करने से कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए इस व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाये।