बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) बहुत समय से बड़े पर्दे से ग़ायब है। लेकिन खबर है की इन दिनों राहुल चंडीगढ़ (Chandigarh) में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। राहुल बोस चंडीगढ़ के 5 star hotel जे डब्लू मेरियाट (JW Marriott) में ठहरे हुए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल अपने साथ हुई घटना के बारे में बता रहे है।
वीडियो में राहुल बोस (Rahul Bose) बता रहे है की जब वह gym से वर्कआउट करके अपने होटल के रूम में आए तब उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ मेंबर से दो केले लाने को कहा।स्टाफ ने प्लेट में सजाकर दो केले दिए और साथ में इस 'फूड प्लेटर' का बिल दिया जिसमें जीएसटी समेत दो केलों की कीमत 442.50 रु. थी। दो केले का इतना बिल देख कर राहुल शॉक हो गए।
राहुल ने तुरंत इसका वीडियो बनाकर ट्वीट पर शेयर किया और लिखा - कौन कहता है कि फल आपके लिए हानिकारक नहीं हो सकते हैं ?
राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग राहुल के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- जितना इस पर जीएसटी लगा है उतने में तो 1 दर्जन केले आ जाते हैं। इसके अलावा भी कई सारे मजेदार कमैंट्स है।
बता दें की राहुल बोस (Rahul Bose) बॉलीवुड के जाने माने एक्टर है। राहुल चैन खुली की मैन कुली, चमेली, दिल धकड़ने दो, विश्वरूपम, प्यार के साइड इफ़ेक्ट, पूर्णा के साथ और कई सारी मूवीज में नज़र आ चुके है।