जम्मू कश्मीर से धारा 370, 35A हटने के बाद इसके पक्ष में मोदी सरकार के सभी बड़े नेताओं ने बयान दिए है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अब पाकिस्तान से बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर होगी। राजनाथ सिंह के इस बयान के बाद देश की जनता और कई बड़े नेताओं ने इसका समर्थन किया था।

अभी अभी यह भी खबर आयी है कि भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी इसका समर्थन किया है। उपराष्ट्रपति ने यह बयान दिया है कि पाकिस्तान से अगर बातचीत होती है तो पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही होगी। कश्मीर भारत का एक अभिन्न हिस्सा है और अब हमें इसे वापस ले लेना चाहिए।

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला के स्वर्ण जयंती समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि हम युद्ध नहीं चाहते है हम शांति प्रिय नागरिक है। अब पाकिस्तान से सिर्फ इस विषय पर बात होगी। दोनों देशों के बीच बातचीत का सिर्फ यही मुद्दा होगा।

बीते दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस तरह का बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद के खिलाफ काम नहीं करता और आतंकी गतिविधियों का समर्थन करना बंद नहीं करता। पाकिस्तान के साथ बातचीत का सिर्फ एक ही मुद्दा होगा POK.

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाया जाना एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय मुद्दा था। यह समय की आवश्यकता थी। यह लंबे समय से रुका हुआ था। अनुच्छेद 370 को रद्द करना देश के लिए अच्छा है। कुछ मुद्दे अस्थायी हो सकते पर यह एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रीय मुद्दा है।