गुजरात के वडोदरा में मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। यहां कई इलाक़ो में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कों पर गाड़ियाँ फंस जाने की वजह से लोग पैदल ही लगभग तैरते हुए सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। फंसे हुए लोगो की मदद करने के लिए पुलिस फ़ोर्स को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।जिसमे में वो बाढ़ में फसी एक नवजात बच्ची की जान बचाता है।
यह तस्वीर विश्वामित्री रेलवे स्टेशन के पास की है जिसमे आप देख सकते है की किस तरह एक पुलिसकर्मी अपनी जान पर खेल कर डेढ़ साल की बच्ची की जान को बचाया है। आप तस्वीर में देख सकते है एक पुलिसकर्मी जो गर्दन तक बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है। उसने अपने सिर पर एक टोकरी रखी हुई है जिसमें एक नवजात बच्ची है उसे वह अपने एक हाथ से पकड़ा हुआ है और बाढ़ को पार करता नजर आ रहा है।
Proud of the humanitarian work of this cop in Vadodara. Great courage & dedication. Rescued the baby & family. #VadodaraRains #sdrf #NDRF @GujaratPolice @IPS_Association pic.twitter.com/wWEVcJu3Ho
— Dr. Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) August 1, 2019
यह देख कर लोग उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे है।जिस तरह उन्होंने बच्ची को बचाया यह देख उस समय का दृश्य याद आ गया जब वासुदेव ने यमुना नदी के प्रवाह के बीच नवजात कृष्ण को बचाया था।
Video clip of rescue operation of baby of 45 days by cop Govind Chavda pic.twitter.com/vOgj3Fe6lv
— Dr. Shamsher Singh IPS (@Shamsher_IPS) August 1, 2019
पुलिसकर्मी गोविंद चावड़ा ने बताया जैसे ही हमे बाढ़ में फंसे लोगो की खबर मिली हम फ़ौरन अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और वहां फंसे लोगो को बचाया। जिसमे एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी।। इसी तरह से हमने डेढ़ किलोमीटर तक 5 फीट गहरे बाढ़ के पानी में सफर किया औऱ लोगो को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया।