उत्तरप्रदेश: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों के मोबाइल ले जाने पर योगी सरकार ने लगाया बैन

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
उत्तरप्रदेश: कॉलेज और यूनिवर्सिटी में छात्रों के मोबाइल ले जाने पर योगी सरकार ने लगाया बैन

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश में उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के भीतर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। अब विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के अंदर छात्रों को मोबाइल फोन लेकर आने और उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों पर यह प्रतिबंध लागू होगा।

यह फैसला निदेशालय ने राज्य के सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा वातावरण सुनिश्चित करने हेतु किया है। सरकार ने यह पाया है कि कॉलेजों में छात्र और शिक्षक बड़ी संख्या में पढ़ाई के वक्त अपना कीमती समय मोबाइल फोन पर व्यतीत करते हैं।

साथ साथ आधिकारिक बैठकों के दौरान भी योगी आदित्यनाथ ने मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया है इसमें कैबिनेट बैठकें भी हैं। यह निर्णय कुछ मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण बैठकों के दौरान व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ने में व्यस्त पाए जाने के बाद लिया गया है।

GO TOP