कुछ समय पहले ही संसद में तीन तलाक बिल पास हुआ और राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी भी दे दी है। ट्रिपल तलाक को खत्म करना मुस्लिम समाज के फायदे के लिए है। लेकिन बिल पास होने के बाद भी रोजाना तीन तलाक को लेकर कई खबरे सामने आ रही है। हाल ही में उत्तर प्रदेश से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है।

यह मामला उत्तर प्रदेश के एटा ज‍िले का है जहां जमानत की पेशी पर आए पति ने कोर्ट परिसर में ही पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। बता दें की मारहरा की रहने वाली सीमा का 4 साल पहले आमिर नाम के युवक से निकाह हुआ था। निकाह के बाद से ही जनपद हाथरस के थाना सिकंदराराऊ में रहने वाले आमिर ने सीमा को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आमिर सीमा को मारता और पीटता था।

बता दें की सीमा का 4 साल से घरेलू हिंसा का केस चल रहा था। दोनों शनिवार को जिला सत्र न्यायालय गए थे। केस में जमानत मिलने के बाद पति (आमिर) ने पत्नी (सीमा) को कोर्ट परिसर में सबके सामने तीन तलाक दे द‍िया। साथ ही उसने अभ्रद भाषा का उपयोग किया और वंहा से फरार हो गया।

सीमा ने एटा कोतवाली नगर में तीन तलाक का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है।