केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कुछ दिनों पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने राजनाथ सिंह जैसा गृह मंत्री अभी तक नही देखा। मेनका गांधी के इस बयान से राजनीति माहोल में थोड़ी सरगर्मी ला दी है। वैसे भी ये कोई नई बात नही है अगर कभी भी कोई विपक्षी दल का सदस्य किसी अन्य पार्टी के नेता की तारीफ़ कर दे तो इन बातो को तूल पकड़ने में जरा देर नही लगती। यंहा तक पार्टी के नेता इन बातो के कई मतलब भी ढूँढने लग जाते है।
मेनका गांधी ने बीते कुछ दिनों पहले एक ट्विट के माध्यम से राजनाथ सिंह की तारीफ़ करते हुए लिखा है कि “मैं चार दशकों से राजनीति में हूँ लेकिन मैंने महिला सुरक्षा को लेकर हमारे केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी जैसे सवेंदनशील गृह मंत्री नहीं देखा। पुलिस फोर्स में 33% आरक्षण का मुद्दा हो या एनआरआई विवाह के मामलें हो, हर बार हमें उनका पूरा सहयोग मिला है।
मैं चार दशकों से राजनीती में हूँ लेकिन मैंने #WomenSafety को लेकर हमारे केंद्रीय गृह मंत्री श्री @Rajnathsingh जी जैसे सवेंदनशील गृह मंत्री नहीं देखे। पुलिस फोर्स में 33% आरक्षण का मुद्दा हो या #NRImarriages के मामलें हो, हर बार हमें उनका पूरा सहयोग मिला है।
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) February 19, 2019
केन्द्रीय मंत्री ने साफ़ तौर पर यह स्पष्ट किया है कि राजनाथ सिंह महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे को लेकर हमेशा आगे रहे है। महिलाओं को चाहे पुलिस फ़ोर्स में मिलने वाला आरक्षण का मुद्दा हो या महिलाओं से जुड़े एनआरई मैरिज सम्बन्धित मामले हो हर बार हमे गृह मंत्री से पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है।
एक अन्य ट्वीट में मेनका गांधी ने गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय को धन्यवाद देते हुए कहा-मुझे बेहद ख़ुशी है कि मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए नेपाल के युवक, युवतियां सुरक्षित अपने वतन नेपाल पहुंच गए है और नेपाल के अधिकारियों की देख रेख में हैं मैं मणिपुर सरकार, मणिपुर पुलिस, गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों का धन्यवाद करती हूं। साथ ही उन्होंने पुरे देश की महिलाओं की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह का धन्यवाद भी किया।
मुझे बेहद ख़ुशी है कि मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गए नेपाल के युवक, युवतियां सुरक्षित अपने वतन नेपाल पहुंच गए है और नेपाल के अधिकारियों की देख रेख में हैं। मैं मणिपुर सरकार, मणिपुर पुलिस, @HMOIndia और @MEAIndia के अधिकारियों का धन्यवाद करती हूँ।#WomenSafety @KipgenNemcha https://t.co/M4uZxFwFT1
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) February 19, 2019
मैं पूरे देश की महिलाओं की ओर से गृह मंत्री जी का धन्यवाद करती हूँ।
— Maneka Gandhi (@Manekagandhibjp) February 19, 2019