लव जिहाद एक ऐसी समस्या है जिसे कुछ लोग समस्या मानते ही नहीं है पर वास्तव में इससे जुड़े कई मामले आये दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला आजकल सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में है। दरअसल कपिल गुप्ता नामक एक व्यक्ति का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर पिछले दिनों अचानक वायरल होने लगा। इस ट्वीट में कपिल गुप्ता ने अपनी बेटी के साथ लव जिहाद की घटना होने की बात कही और लोगों से मदद की मांग की।
कंकरखेड़ा निवासी कपिल गुप्ता ने बाबत किये अपने ट्वीट में लिखा कि "मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूं मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया गया है वह लड़का पाकिस्तान से है जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से #रोमीयो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के दुबई ले गया है।
न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी...."
मैं एक 18 वर्षीय बेटी का लाचार पिता हूं मेरी मासूम बेटी को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया गया है वह लड़का पाकिस्तान से है जो मेरी बेटी से पिछले कुछ समय से #रोमीयो बनकर बात कर रहा था। मेरी बेटी को बहला फुसलाकर के दुबई ले गया है।
— Kapil Gupta (@Kapil_Gupta_90) November 17, 2019
न जाने मेरी बेटी किस हाल में होगी....
कपिल गुप्ता ने इसी कड़ी में एक और ट्वीट करते हुए पीएमओ, विदेश मंत्री, विदेश मंत्रालय, मुख्यमंत्री यूपी और दुबई पुलिस आदि कई लोगों को टैग करते हुए लिखा "कृपया इस गरीब बाप की मदद करें! हमने एसएसपी ऑफिस कंकरखेड़ा में रिपोर्ट करवाई है।"
कृपया इस गरीब बाप की मदद करें!🙏🙏🙏🙏
— Kapil Gupta (@Kapil_Gupta_90) November 17, 2019
*हमने एसएसपी ऑफिस कंकरखेड़ा में रिपोर्ट करवाई है🙏
** मेरी बेटी के पासपोर्ट का नंबर
***लड़के की फोटो!@TajinderBagga @DrSJaishankar @PMOIndia @HMOIndia @DubaiPoliceHQ @IndiainPakistan @Shruti_Nagpal09 @BJP4UP @MP_Meerut pic.twitter.com/1WSYEfwIwz
पीड़ित बेटी के पिता की यह गुहार जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और इसके बाद दुबई स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने कपिल गुप्ता को कॉल करके पूरे प्रकरण की जानकारी मांगी साथ ही यह आश्वासन दिया कि जैसे ही भारत से रिपोर्ट मिलेगी, जांच एजेंसी आगे की प्रक्रिया के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी।
हमारी आपके परिवार से बात हुई है । आपकी बेटी को ढूंढ़ने के लिए हमने दुबई की एजेंसियों से बात की है । लेकिन किसी संपर्क नंबर या पते के बगैर सूचना मिलना काफी कठिन रहेगा । हम हरसंभव प्रयास करेंगे ।
— India in Dubai (@cgidubai) November 18, 2019
दुबई स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा इस मामले पर संज्ञान लेने से कपिल गुप्ता ने राहत महसूस की और ट्वीट के माध्यम से दुबई स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारीयों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की "आपकी शीघ्र प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद सर। हमारे पास लड़की का कोई संपर्क नंबर नहीं है क्योंकि वह दुबई चली गई है लेकिन हम आपको लड़के की इंस्टा और एफबी आईडी प्रदान कर सकते हैं। कृपया हमारी मदद करें क्योंकि आप दुबई में हमारी एकमात्र आशा हैं।"
आपकी शीघ्र प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद सर 🙏🙏
— Kapil Gupta (@Kapil_Gupta_90) November 18, 2019
हमारे पास लड़की का कोई संपर्क नंबर नहीं है क्योंकि वह दुबई चली गई है लेकिन हम आपको लड़के की इंस्टा और एफबी आईडी प्रदान कर सकते हैं।
कृपया हमारी मदद करें क्योंकि आप दुबई में हमारी एकमात्र आशा हैं🙏🙏🙏