कुछ दिन से ख़बरे आ रही थी की एनसीपी सांसद उदयनराजे भोसले जल्द ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले है। कल रात ही दिल्ली में उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। उदयनराजे के इस फैसले से महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। शनिवार की सुबह ही उदयनराजे भोसले बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

सुबह से ही सोशल मीडिया पर उनके फोटो वायरल हो रहे हैं। दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में उदयनराजे भोसले ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता ली। छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज उदयनराजे भोसले ने ट्वीट किया था कि वह 14 सितंबर को पीएम मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस और चंद्रकांत पाटिल जैसे दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद उदयनराजे भोसले ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश को ‘सर्वधर्म सम्भाव’ का एक विचार दिया था। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भी उसी मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। आज मैं भी इस वाक्य सूत्र के पीछे चलते हुए पार्टी से जुड़ गया हूँ।