कश्मीर पर पाक का साथ देने वाले तुर्की पर ट्रंप ने साधा निशाना, कहा ‘हद पार की तो बर्बाद कर दूँगा’

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
कश्मीर पर पाक का साथ देने वाले तुर्की पर ट्रंप ने साधा निशाना, कहा ‘हद पार की तो बर्बाद कर दूँगा’

पिछले कुछ साल से जंग का मैदान बने सीरिया को लेकर अमेरिका और तुर्की के बीच तनातनी बढ़ रही है। सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने तुर्की को धमकी दी है कि अगर उसने सीरिया के मामले में हद पार करने की कोशिश की, तो वह उसकी पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देंगे। बता दें कि अमेरिका ने सोमवार को उत्‍तर पूर्वी सीरियाई सीमा से अपनी सेना को हटाना शुरू कर दिया है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर के तुर्की को चेतावनी दी है। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'मैंने पहले भी कहा है और एक बार फिर बता रहा हूं कि अगर तुर्की ने कुछ ऐसा किया जो मेरी दृष्टि में हद से पार हुआ तो मैं तुर्की की पूरी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर जड़ से मिटा दूंगा।'

उन्‍होंने कहा कि अमेरिका ने उससे कहीं अधिक काम किया है जितना अन्‍य किसी भी देश ने सोचा भी नहीं होगा। इसमें आईएसआईएस के साम्राज्‍य का सौ फीसदी बंदीकरण भी शामिल है। अब दूसरों के लिए समय आ गया है कि वे अपने क्षेत्र को खुद बचाएं। अमेरिका महान है।'

इसके अलावा सीरिया की उत्तरी सीमा से अमेरिकी सेना हटाने के ट्रंप के फैसले को कई लोगों ने सही नहीं माना है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने इसकी आलोचना की। हालांकि ट्रंप ने यह कहकर खुद का बचाव करने की कोशिश की कि अमेरिका ने अपने हिस्से का काम कर दिया है और अब बाकी लोग अपने हिस्से का काम करें।

GO TOP