निर्देशन-  इंद्र कुमार

स्टार कास्ट-  अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जॉनी लिवर, संजय मिश्रा, रितेश देशमुख, ईशा गुप्ता, जावेद जाफरी

रेटिंग - 2.5

आज अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, अरशद वारसी और अन्य कई एक्टर्स से भरपूर मल्टीस्टारर मूवी ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो गयी है। इस फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है। धमाल सिरीज की इससे पहले भी दो फ़िल्में आ चुकी हैं और इन दोनों फिल्मों का निर्देशन भी निर्देशक इन्दर कुमार ने किया था। सबसे पहले साल 2007 ‘धमाल’ आयी थी। कॉमिक से भरपूर यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। फिर ठीक चार साल बाद यानी 2011 में इसका दूसरा पार्ट ‘डबल धमाल ‘ रिलीज़ हुआ था। अब साल 2019 में इसका तीसरा पार्ट ‘टोटल धमाल’ आ गया है।

टोटल धमाल में पुराने एक्टर्स को बदल कर कुछ नए एक्टर्स जोड़े गए है। बता दे की इस फिल्म की कहानी इसके पहले पार्ट की तरह ही है जिसमे एक्टर्स करोड़ो रूपये पाने के लालच में तरह तरह के प्रयास करते है। ठीक वैसी ही टोटल धमाल की कहानी है। आइये जानते फिल्म की कहानी के बारे में - फिल्म की शुरुआत जनकपुर से होती जहाँ एक व्यक्ति कुछ लोगों के सामने 50 करोड़ के राज के बारे बताता है। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग यह सुनकर 50 करोड़ रूपये पाने के निकल जाते है और फैसला करते है जो पहले जनकपुर जायेगा। वही खज़ाने का हकदार होगा।

जनकपुर जाने के दौरान सभी किरदार तरह तरह के रास्ते अपनाते है और कई बार मुश्किल में फंस जाते है। इन्ही मुश्किल के समय कई बार कॉमेडी का तड़का लगता है जिसे इस फिल्म में अच्छे से दिखाया गया है। फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न है। फिल्म में कई सारे ऐसे सीन्स आते जिन्हे देखकर आप हसने पर मजबूर हो जाते है। इस फिल्म में सभी कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग अच्छी है।

फिल्म में अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने अच्छा काम किया है। इसके अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा ने भी अपने रोल को ठीकठाक निभाया है। इन्हे देखकर आपको धमाल की याद आ जाएगी। आखिर में यह खजाना किसको मिलता है इसके लिए आपको मूवी देखना होगी।

बात करे फिल्म के गानों की तो इसमें एक आइटम नंबर भी जिसे सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया गया है। इसके अलावा फिल्म के बाकी पक्ष ठीकठाक है।कहा जाये तो इंद्र कुमार के धमाल की कहानी में थोड़ा बहुत बदलाव करके इसे टोटल धमाल के रूप में पेश किया है। टोटल धमाल में एडवेंचर करने के लिए इसमें जानवरों को भी दिखाया गया है। यदि आप कॉमेडी पर ज्यादा फोकस न करते हुए टाइमपास करना चाहते है तो ‘टोटल धमाल’ आपके लिए बनी है।