आज बौखलाए पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
आज बौखलाए पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर पर धारा 370 हटाने का फैसला लिए जाने के बाद से पाकिस्तान की नींद उड़ गयी है जिसके चलते आज उसने गजनवी बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची के पास सोनमियानी उड़ान परीक्षण केंद्र से पाकिस्तान ने मिसाइल टेस्ट किया। पहले ही पाक ने बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की धमकी दी थी।

बुधवार को पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने कराची हवाई अड्डे के समस्त अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के तीन मार्गों को बंद कर दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने नोटिस टु एयरमेन (NOTAM) जारी कर बंदरगाहों को सतर्क रहने की भी सलाह दी थी। पहले से ही यह आशंका जताई गई थी कि कराची के पास पाकिस्तान अपने सोनमियानी टेस्ट रेंज से मिसाइल का परीक्षण कर सकता है।  

पाकिस्तान परमाणु धमकी से लेकर सीमित युद्ध जैसी धमकियां भी दे चुका है। मिसाइल टेस्ट से पूर्व पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि वह भारतीय उड़ानों हेतु देश के विमानन क्षेत्र के उपयोग पर पूर्ण पाबंदी लगाने का सोच रही है ऐसा करने से कराची के ऊपर तीन मार्गों का उपयोग कर रही अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित होंगी।

पाकिस्तान ने पायलटों को कराची को पार करने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की भी सूचना जारी की थी। ‘नोटिस टू एयरमैन’ में प्राधिकरण ने कहा है कि यह 4 दिवसीय पाबंदी एक सितंबर को समाप्त हो जाएगी। मंगलवार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया कि भारत के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान विमानन क्षेत्र पर पूर्ण पाबंदी पर सोच रहे है।

GO TOP