नुसरत जहां का मुकाबला करने के लिए भाजपा ने 13 बंगाली टीवी स्टार्स को किया पार्टी में शामिल

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
नुसरत जहां का मुकाबला करने के लिए भाजपा ने 13 बंगाली टीवी स्टार्स को किया पार्टी में शामिल

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर कई नेताओं ने बीजेपी को जॉइन किया है। अब इस लिस्ट में बंगाल के टेलीविजन स्टार भी शामिल हो रहे है। गुरुवार को 13 बंगाली टीवी कलाकारों ने दिल्ली पहुँचकर बीजेपी का हाथ थामा है। इस दौरान उन्होंने भगवा और हरे रंग का स्कार्फ पहनकर पार्टी की सदस्यता ली।

बता दें कि बीजेपी के जरिये कला जगत से राजनीति में कदम रखने वालों की लिस्ट में सौरव चक्रवर्ती, कंचन मोइत्रा, रूपा भट्टाचार्य, अंजना वसु, देव रंजन नाग, मोमिता गुप्ता, रुपांजना मित्रा, कौशिक चक्रवर्ती, अरिंदम हाल्दार, ऋषि कौशिक, पर्णो मित्रा, विश्वजीत गांगुली, आनन्दिघो बनर्जी शामिल है। यह कलाकार बंगाली फिल्मों और टीवी सीरियल्स के जानेमाने नाम है।

बीजेपी में शामिल हुए इन सदस्यों को लेकर राजनीतिक जानकर इसे दीदी की पार्टी की नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती का जबाब के रूप में देख रहे है। बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने दीदी की टीएमसी पार्टी पर अपने सदस्यों को डराने और धमकाने का आरोप लगाया था। घोष ने कहा की इन दिनों बीजेपी में शामिल होना किसी खतरे से खाली नहीं है  ऐसे में इन 13 सदस्यों के साहस की मैं सराहना करता हूँ।


बता दें कि 2019 की लोकसभा चुनावों में टीएमसी ने 2 बंगाली सेलिब्रिटी नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती को चुनाव में उतारा था। जिन्होंने अच्छी खासी जीत हासिल की थी। ममता इससे पहले भी कई फ़िल्मी चेहरों को चुनावी मैदान में उतार चुकी है। ममता ने तपस पाल, देब, संध्या राय, शताब्दी रॉय को भी अवसर दिया था। अब ममता को मात देने के लिए बीजेपी भी ऐसे ही हथकंडे अपना रही है। 2021 में विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए सियासी जंग अभी से ही तेज हो गयी है।

GO TOP