पुलावामा हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले एक महीने से आतंकवादी और भारतीय सेना के बीच आए दिन मुठभेड़ हो रही है। गुरुवार को पुलावामा के डालीपोरा इलाके सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ फिर शुरू हो गयी। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गया है।

गुरुवार को डालीपोरा इलाके में आतंकवादियों की खबर मिलने पर पुलिस और सुरक्षाबल के संयुक्त टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान पुरे इलाके की घेराबंदी कर दी। सर्च के दौरान इलाके में छिपे आतंकियों की सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान हमारा एक जवान शहीद हो गया और दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मारे गए आतंकियों में से एक की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर खालिद के रूप में हुई है। वह 2017 के लेथपोरा फिदायीन हमले में भी शामिल था।

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद हाथ लगे है। इलाके में और आतंकी छिपने की खबर मिली है। जिसके बाद पुरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं।