इस बड़े मुस्लिम शख्सियत ने माना ‘राम सभी मुसलमानों के पूर्वज और इमामे हिन्द हैं’

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
इस बड़े मुस्लिम शख्सियत ने माना ‘राम सभी मुसलमानों के पूर्वज और इमामे हिन्द हैं’

शनिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्षों पुराने श्री राम जन्मभूमि के विवादित मामले पर कार्यवाही पूर्ण करके फैसला सुनाया गया। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से एक तरफ जहाँ पूरे देशभर के लोग बेहद ही खुश है वहीं बहुत सारे लोग इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। इन प्रतिक्रियाओं का दौर अभी भी जारी है, इसी कड़ी में अब एक बड़ी मुस्लिम शख्सियत ने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये बड़ा बयान दिया है शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने। उन्होंने अपने बयान में भगवान राम को इमामे हिन्द और मुसलमानों का पूर्वज बताया है।

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फ़ैसले के बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं का दौर अभी भी जारी है। इस फ़ैसले का स्वागत न सिर्फ़ हिन्दुओं ने किया बल्कि मुस्लिमों ने भी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया। इनमें कई नामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं। इसी कड़ी में शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भगवान राम इमामे हिन्द और मुसलमानों के पूर्वज हैं।

भगवान राम इमामे हिन्द और मुसलमानों के पूर्वज बताने के साथ साथ रिज़वी ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 51 हज़ार रुपए का चेक भी दिया है।  इसी विषय पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो आगे भी मंदिर निर्माण में आर्थिक सहयोग करेंगे।

वसीम रिज़वी ने इस विषय पर लिखे एक पत्र में कहा कि, “सर्वोच्च न्यायालय का जो फ़ैसला आया है वही एक अकेला रास्ता था जिससे यह मामला सुलझ सकता था। अब हिन्दुस्तान में राम जन्भूमि के स्थान पर दुनिया का सबसे सुन्दर मन्दिर बनने की तैयारी हो रही है।”

गौरतलब है कि शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने राम मंदिर के पक्ष में पहली बार ऐसी बाते नहीं की है बल्कि वह हमेशा से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद उन्होंने कहा कि शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड अपने मक़सद में क़ामयाब रहा साथ ही कहा की अयोध्या में राम जन्मभूमि पर ही राम मंदिर बने यही हमेशा से हमारा मकसद रहा है।

GO TOP