नाथूराम गोडसे को फिर से देशभक्त कहने पर साध्वी प्रज्ञा पर लिया गया ये एक्शन

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
नाथूराम गोडसे को फिर से देशभक्त कहने पर साध्वी प्रज्ञा पर लिया गया ये एक्शन

भारतीय जनता पार्टी से भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पहले भी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल चुकी है। उनके इस बयान की पहले भी पार्टी के आलाकमान ने निंदा की थी। अब उन्होंने एक बार फिर भरी संसद में एक ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर सब हतप्रभ हो गये है और यह बयान उन पर भारी भी पड़ गया।

साध्वी ने लोकसभा में चल रही एसपीजी अमेंडमेंट बिल की चर्चा के समय डीएमके के सांसद ए. राजा ने गोडसे पर बात कर रहे थे और कह रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा। इस बयान पर साध्वी ने ए. राजा को को टोकते हुए कहा 'आप एक देशभक्त का उदाहरण नहीं दे सकते।' बाद में संसद ने इस बयान को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया है।

इस बयान के बाद साध्वी प्रज्ञा को संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने रक्षा मंत्रालय की संसदीय समिति से निष्काषित कर दिया है साथ ही साध्वी को भाजपा की संसदीय दल की बैठकों में नहीं आने का आदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की अनुशासन समिति साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है और उन्हें पार्टी से निष्काषित भी कर सकती है।

भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि "संसद में कल दिया गया उनका बयान निंदनीय है। बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती है।"

GO TOP