सोशल मीडिया पर आजकल कई सारे वीडियो वायरल होने की खबर सामने आ रही है।  हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग एक लड़की के साथ रंगरलिया मनाते हुए नज़र आ रहे है।उनमे से एक शख्स लड़की के कंधे पर हाथ रखकर नाच रहा और अल्द्की को भी जबरदस्ती नचा रहा है। बता दे यह वायरल वीडियो मणिपुर का है। यह सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।

मणिपुर के अखबार इंफाल टाइम्स में बिहार के विधायक की एक खबर छपी की- मणिपुर में ‘स्टडी टूर’ पर गए बिहार के 4 विधायक मौज-मस्ती करते पकड़े गए हैं।इनमें जेडीयू, राजद और बीजेपी के विधायक शामिल हैं।बिहार के ये सभी विधायक वीडियो में लड़की के साथ ज़बरदस्ती नाचते हुए कैमरे में कैद हो गए हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे है इस वीडियो को लेकर विधायक यदुवंश यादव ने खुद बताया है। यादव ने कहा - इस वीडियो में मैं नहीं हूं। ये फेक वीडियो है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होेने कहा कि इस वीडियो को लेकर मैं मानहानि का दावा करूंगा। उन्होंने यह भी कहा की विरोधियों द्वारा यह वीडियो वायरल किया जा रहा है ताकि हमारी हमारी बदनामी हो सके।पुरे मामले की जाँच हो।

वायरल हो रहे है वीडियो में एक राजद के शिवचंद्र राम भी हैं। जिन्होंने इस वीडियो पर बोलते हुए कहा की हम विधानसभा की कमिटी बैठक के लिए इंफाल गए तो थे।उनके साथ जेडीयू और बीजेपी के भी विधायक थे। लेकिन ऐसी किसी पार्टी से उनका कोई लेना-देना नहीं हैै। ऐसे किसी वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। विधायकों के बताने के बाद से यह वीडियो फेक नज़र आ रहा है।