विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी- सर्जिकल स्ट्राइक बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज के बाद से ही धूम मचाये हुए है। उरी- सर्जिकल स्ट्राइक हर वीकेंड पर बाकि फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते ही जा रही है। उरी- सर्जिकल स्ट्राइक का यह छठवां हफ्ता चल रहा है पर यह फिल्म अभी भी दर्शकों की भीड़ जुटाने में पूरी तरह सफल हो रही है।

उरी ने सफलता के साथ ही ये भी बता दिया है की देशभक्ति की फिल्म सिर्फ 15 अगस्त या 26 जनवरी का इंतज़ार नही करती बल्कि देशभक्ति की फिल्म कभी भी रिलीज होने पर देशवासियों में एक नई उमंग और जज्बा पैदा कर सकती है। इस फिल्म ने ये भी साबित कर दिया की फिल्म की सफलता पहले और दूसरे हफ्ते के कलेक्शन पर निर्भर नहीं होती और आज के वक़्त में भी अगर कोई फिल्म अच्छी बनी हो तो पुरानी फिल्मों की तरह कई हफ्तों तक चल सकती है।

बता दें की फिल्म का यह छठवां वीकेंड भी शानदार रहा और कुल मिलाकर फिल्म ने लगभग 7 करोड़ की कमाई की जिसने अपने वक़्त की सुपर हिट फिल्म ग़दर- एक प्रेम कथा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अपने छठवें वीकेंड पर गदर ने 6 करोड़ की कमाई की थी जो बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई थी अब यह रिकॉर्ड उरी के नाम हो गया है। इससे पहले उरी ने अपने पांचवे वीकेंड में बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फ़िल्म छठे हफ़्ते में भी कुल 860 स्क्रींस पर चल रही है और अभी भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है।

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'उरी- द सर्जीकल स्ट्राइक' फ़िल्म में उरी अटैक के कुछ अर्से बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी इलाक़े में घुसकर सर्जीकल स्ट्राइक की थी और उरी हमले में जवानों की शहादत का किस तरह बदला लिया था ये दिखाया गया है। उरी में विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है, जबकि यामी गौतम और परेश रावल सहयोगी किरदारों में है। उरी बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाने वाली War Film है। फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की ये पहली फिल्म है और डेब्यू के साथ ही आदित्य ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। उरी का कलेक्शन अभी भी तेज़ी से जारी है और यह देखना दिलचस्प होगा की उरी की कमाई किस आंकड़े पर जाकर थमती है।