इंटरनेट ने बहुत से लोगो को रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचा दिया है। जिन्हे कुछ दिन पहले तक कोई नहीं जनता था उसे आज हर कोई इंटरनेट के जरिये पहचानता है। ये लोग अपने वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट कर कर के स्टार बन चुके है। आईये जानते है कुछ ऐसे ही चेहरों के बारे में जिनके यूट्यूब वीडियोज के कारण उनके लाखो फॉलोवर बन गए है।  

श्रद्धा शर्मा

श्रद्धा शर्मा देहरादून की एक गायिका हैं जिन्होंने YouTube पर वीडियो अपलोड कर के अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अपना पहला वीडियो 15 साल की उम्र में 30 अप्रैल 2011 को डाला। इसमें वीडियो में उन्होंने “मै तेनू समझवा की“ गाना गाया था। लेकिन श्रद्धा को प्रसिद्धि उनके चौथे वीडियो के द्वारा मिली जिसमे उन्होंने मर्डर 2 फिल्म का एक प्रसिद्ध गाना 'दिल-ए-दिल' गाय था। इस वीडियो को 700,000 से ज्यादा बार देखा गया ।  आज श्रद्धा शर्मा एक बड़ा नाम हो चुकी है।

श्रुति आनंद

श्रुति आनंद रातों रात तो स्टार नहीं बनी लेकिन धीरे धीरे ही सही अब वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपने ट्यूटोरियल वीडियो के साथ सामने आयीं और आज वे वेब पर राज करती हैं। श्रुति ने अपने मेकअप ट्यूटोरियल वीडियो को केवल एक शौक के रूप में अपलोड करना शुरू किया था और फिर उनोहने अपने पति के साथ मिलकर इसे नियमित रूप से करने का फैसला किया। अब उनके पास मेकअप टूटोरियल के लिए एक पूरी टीम है । साथ ही इनके कई मिलियन फॉलोवर भी है।

प्रिया प्रकाश वरियर

इस शख्स को आज कौन नहीं जानता है। एक विंक वीडियो के कारण प्रिया रातों रात स्टार की लिस्ट में शामिल हो गयी । प्रिय एक मलयालम भाषा की अभिनेत्री है जो की फिल्म 'ओरु अदार लव' से अपने अभिनय की शुरुआत कर चुकी हैं और इसी साल वेलेंटाइन डे पर इनकी फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म के एक छोटे से वीडियो को 24 घंटे के भीतर सोशल मीडिया पर लाखों लोगो द्वारा देखा गया और यह एक स्टार के रूप में छा गयी हैं।

भुवन बम

भुवन बम भारत के सबसे लोकप्रिय इंटरनेट सनसनी में शामिल है, वे सबसे पहले असंवेदनशील न्यूज एंकर्स पर अपने एक फेसबुक पोस्ट से रातों-रात फेमस हो गए । उन्होंने फेसबुक पर एक छोटा सा वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो गया और वह रातों रात स्टार बन गए। 2015 में, भुवन ने अपना YouTube चैनल शुरू किया और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनके चैनल 'बीबी की वाइन' के 10 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।  

शेरिल कदवन

इंडियन स्कूल ऑफ कॉमर्स कोच्चि में पढ़ाने वाली अकाउंटिंग की एक टीचर शेरिल कदवन ने एक मलयालम गीत ”जिमीकी कमाल“ पर अपने डांस के कारण स्टार बन गई। उनके डांस का वीडियो वायरल हुआ जिसकी लोगो ने खूब तारीफ की। एक इंटरव्यू में, शेरिल ने कहा कि ट्विटर पर उसकी प्रोफाइल भी नहीं है, लेकिन लोग मुझसे पूछते रहते हैं कि क्या मैंने उन चीजों के बारे में ट्वीट किया है, जिनके बारे में मैंने कभी नहीं सुना। उनके डांस वीडियो के बाद, उन्हें फिल्म के प्रस्ताव भी मिलने लगे।

सनम पुरी

सनम पुरी एक म्यूजिक बैंड के प्रमुख गायक हैं जिसमें सनम के भाई समर पुरी और दो दोस्त वेंकट सुब्रमण्यम और केशव धनराज शामिल हैं। उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत एक पॉप बैंड के तौर पर टाइम्स म्यूजिक सुपरस्टार्स हंट के लिए ऑडिशन देकर की और विजेता भी बने। आज उनके यूट्यूब चैनल में लगभग 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।