इंग्लैंड को क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले ICC के नियम को कर दिया गया खत्म

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
इंग्लैंड को क्रिकेट का वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले ICC के नियम को कर दिया गया खत्म

साल 2019 के शुरुआत में एकदिनी क्रिकेट का विश्वकप हुआ जिसका फाइनल मैच खूब चर्चा में रहा था। फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था जिससे मैच टाई हो गया था। इसके बाद हुए सुपरओवर में भी मैच टाई पर छूटा। आखिर कार इंग्लैंड की टीम को बाउंड्री काउंट के नियम के आधार पर विश्व विजेता घोषित किया गया था। अब इस नियम को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खत्म कर दिया है।

बता दें की इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में हुआ विश्व कप फाइनल ड्रा हो गया था जिसके बाद विजेता का चुनाव बाउंड्री काउंट के आधार पर निकला गया था जिसमे इंग्लैंड पहली बार विश्व चैम्पियन बना था।

आईसीसी के इस अजीबोगरीब नियम की वजह से ही फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी न्यूजीलैंड की टीम खिताब से चूक गई थी। इस बाउंड्री काउंट के नियम की वजह से ICC की बहुत आलोचना हुई थी। अब लगता है की आलोचनाओं से सबक लेते हुए आईसीसी ने इस नियम को खत्म करने का निर्णय लिया है।

आईसीसी ने अपने नए नियमों पर जानकारी देते हुए बताया की "ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है तो इसके बाद मुकाबला टाई रहेगा। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में अगर सुपर ओवर होता है तो ऐसे में जो भी टीम ज्यादा रन बनाती है वो विजेता घोषित होगी। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन नहीं बना लेती।"

नए नियमों को एक उदाहरण से समझे तो, अगर ग्रुप स्टेज में दो टीमें 50 ओवर में एक ही स्कोर बनाती हैं तो ऐसे में मैच के नतीजे के लिए सुपर ओवर होगा। लेकिन अगर सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहता है तो ऐसे में मैच का नतीजा टाई होगा और दोनों टीमों को बराबर अंक मिलेंगे। परन्तु सेमीफाइनल और फाइनल में ऐसा नहीं होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवरों का सिलसिला तब तक जारी रहेगा जब तक कोई एक विजेता ना बन जाए।

GO TOP