कश्मीर: 370 हटने के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच पहली मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
कश्मीर: 370 हटने के बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच पहली मुठभेड़, एक आतंकी मारा गया

जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के बाद तनाव का माहौल बना हुआ था। इसी तनाव के बीच आर्टिकल 370 हटने के 15 दिन बाद फिर आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। आर्टिकल 370 हटने के बाद यह पहली मुठभेड़ थी। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए, वहीं एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए है। साथ ही सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया गया है।

मंगलवार रात सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की छिपने की खबर मिली थी। जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी देर रात तक चलती रही। यह मुठभेड़ बुधवार सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। इसकी खबर पुलिस ने ट्वीट करके दी। पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘मुठभेड़ खत्म हो गई। एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान की जा रही है। हथियार और गोला-बारूद बरामद। हमारे साथी एसपीओ बिलाल शहीद हो गए, एसआई अमरदीप परिहार घायल हो गए और आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।’’

जाँच के बाद पता चला की शहीद एसपीओ का नाम बिलाल शहीद है। उनके अलावा पुलिस के उप निरीक्षक अमरदीप परिहार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले भी सुरक्षाबलों ने पाक सूबेदार अहमद खान को मार गिराया था। अहमद खान पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप का सूबेदार है। अहमद खान वही है जिसने POK में विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ा था। अहमद आतंकियों को भारतीय सीमा के खुफ़िया तरीके से घुसपैठ करवाता था।

GO TOP