साक्षी मिश्रा का योगी को पत्र, कहा 'परिवार के खिलाफ अफ़वाह से देश का माहौल हो रहा है ख़राब'

Go to the profile of  Punctured Satire
Punctured Satire
1 min read
साक्षी मिश्रा का योगी को पत्र, कहा 'परिवार के खिलाफ अफ़वाह से देश का माहौल हो रहा है ख़राब'

पिछले दिनों देश भर में प्रेम सम्बन्ध का एक मामला खूब सुर्ख़ियों में रहा जिसमे बरेली विधानसभा के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश के भागकर शादी की थी। इस मामले को मीडिया में खूब उछाला गया था और विधायक के परिवार की खूब छीछालेदर की गई। अब इस मामले में विधायक की बेटी का एक शिकायती पत्र पुनः सुर्ख़ियों में है।

साक्षी मिश्रा ने सीएम योगी आदित्यनाथ से पत्र के माध्यम से मदद मांगी है। यह मदद साक्षी ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक शिकायती पोर्टल के माध्यम से मांगी है। साक्षी ने अपने शिकायती पात्र में बताया है कि कुछ लोग उनके पिता तथा ससुराल पक्ष के लोगों को बदनाम कर रहे हैं। उनके बारे में गलत सूचनाएं फैला रहे हैं जिस पर रोक लगाई जानी चाहिए।

साक्षी मिश्रा ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कुछ यूटयूब चैनल्स के नाम भी लिखे हैं साथ ही लिखा है कि मेरे मायके वालों के खिलाफ झूठी सूचनाएं प्रसारित कर उन्हें बदनाम किया जा रहा है। अपने पत्र में साक्षी ने लिखा है कि "मैं साक्षी मिश्रा पत्नी अजितेश कुमार पुत्री राजेश कुमार मिश्रा विधायक 123 बिथरी चैनपुर बरेली निवासी हूँ। निवेदन है कि मेरे ससुराल और मायके पक्ष के खिलाफ झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही हैं, जिससे देश का माहौल खराब हो रहा है। मेरे पिता के राजनीतिक जीवन पर भी प्रभाव पड़ रहा है।"

गौतरतलब है की पिछले 03 जुलाई को  विधायक पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने घर छोड़ दिया और अनुसूचित जाति के अजितेश से शादी कर ली। उसके बाद साक्षी ने 10 जुलाई को वीडियो के माध्यम से अपनी जान को खतरा होने की बात कही। फिर साक्षी ने 11 जुलाई को एक दूसरा वीडियो भी वायरल किया। इस वीडियो में साक्षी ने पापा विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की भरतौल, विधायक के क़रीबी राजीव राणा द्वारा अपनी जान को खतरा बताया। इन सभी वीडियो के वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था।

GO TOP