लखनऊ शहर का मशहूर हजरतगंज चौराहा भारत रत्न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। अब यह अटल चौराहा के नाम से जाना जाएगा। शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

लखनऊ की महापौर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद रह चुके दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हजरतगंज चौराहे का नाम कर दिया गया है। इसे अब से अटल चौक के नाम से जाना जाएगा।  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से ही उनके नाम पर सड़कों और चौराहों का नामकरण की चर्चा चल रही थी उसी के अंतर्गत अब हजरतगंज चौराहे का नाम अटल जी के नाम पर किया गया है।

इसके अतिरिक्त अब इस्माइलगंज के डिग्री कॉलेज को भी अटल बिहारी वाजपेयी नगर-निगम डिग्री कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।  भाटिया ने बताया, "पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्घेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जरहरा स्थित नगर निगम की पांच हेक्टेयर जमीन पर 'अटल उदय वन' बनाने के लिए एचसीएल फ़ाउंडेशन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है।"

लखनऊ नगर निगम द्वारा दी गई 5 हेक्टेयर ज़मीन पर एचसीएल स्थानीय पौधों का रोपण करेगा और कई चरणों में करीब 1 लाख पौधे लगाएगा साथ ही इनका रखरखाव भी करेगा।

इसके अलावा नगर निगम एवं क्रियान्वयन करने वाली अन्य एजेंसियों के साथ एचसीएल फ़ाउंडेशन अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का आदान-प्रदान भी करेगा, जिससे यहां पर चलाए जा रहे वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण के प्रयासों में मदद मिल सकेगी।