इस देश कि सेना ने की आतंकियों पर बड़ी करवाई, मार गिराए 100 खूंखार आतंकी

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
इस देश कि सेना ने की आतंकियों पर बड़ी करवाई, मार गिराए 100 खूंखार आतंकी

वर्तमान में आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है। इसकी वजह से हर साल पूरी दुनिया में हजारों लोग मारे जाते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में भी यह समस्या कई दशकों से अपने पैर पसारे हुए है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में यह चरम पर है। अफगानिस्तान ने अपने देश में आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की है जिसमे बहुत सारे आतंकी मौत के घात उतार दिए गए हैं।

अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में अफगान सेना के जवानों द्वारा चलाये गए आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगभग 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और इस दौरान 45 अन्य आतंकियों के घायल होने की भी खबर आ रही है। इस अभियान के दौरान अफगानिस्तानी सेना के जवानों ने देश के अलग अलग 15 प्रांतों में कुछ 18 ऑपरेशन को अंजाम दिए हैं जिनमे मारे और घायल हुए आतंकियों के अलावा 5 आतंकियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

अफगानिस्तान डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस पूरी घटना के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के बताया। अपने ट्वीट में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि "पिछले 24 घंटों में, अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी घायल हुए और 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।"

बहरहाल बता दें की अभी तक अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बाबत कुछ नहीं बताया गया है कि मारे गए आतंकी किसी ख़ास आतंकी समूह से जुड़े हुए थे या फिर अलग अलग समूहों के थे।

बता दें की यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी इसी महीने की सात तारीख को अफगान सेना के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था जिसमे लगभग 15 तालिबानी आतंकी मार गिराए गए थे। यही नहीं 24 नवंबर को भी अफगानिस्तान ने जोवजन इलाके में 24 तालिबानी आतंकियों को मारा था। वहीं 19 नवंबर को भी उत्तरी कुंदुज में तालिबान के डिविजनल कमांडर समेत करीब 14 आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया था।

GO TOP