वर्तमान में आतंकवाद दुनिया की सबसे बड़ी समस्या है। इसकी वजह से हर साल पूरी दुनिया में हजारों लोग मारे जाते हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में भी यह समस्या कई दशकों से अपने पैर पसारे हुए है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में यह चरम पर है। अफगानिस्तान ने अपने देश में आतंकवादियों पर बड़ी कार्रवाई की है जिसमे बहुत सारे आतंकी मौत के घात उतार दिए गए हैं।
अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों में अफगान सेना के जवानों द्वारा चलाये गए आतंकवाद विरोधी अभियानों में लगभग 100 से भी ज्यादा आतंकी मारे गए हैं और इस दौरान 45 अन्य आतंकियों के घायल होने की भी खबर आ रही है। इस अभियान के दौरान अफगानिस्तानी सेना के जवानों ने देश के अलग अलग 15 प्रांतों में कुछ 18 ऑपरेशन को अंजाम दिए हैं जिनमे मारे और घायल हुए आतंकियों के अलावा 5 आतंकियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
अफगानिस्तान डिफेंस मिनिस्ट्री ने इस पूरी घटना के बारे में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर के बताया। अपने ट्वीट में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि "पिछले 24 घंटों में, अफगानिस्तान के 15 प्रांतों में 18 ऑपरेशन किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 109 आतंकवादी मारे गए, 45 आतंकवादी घायल हुए और 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।"
In last 24 hours, 18 operations were conducted in 15 provinces of #Afghanistan, as a result of which 109 terrorists were killed, 45 terrorists injured and 5 others were arrested.#MOD
— Ministry of Defense, Afghanistan (@MoDAfghanistan) December 24, 2019
बहरहाल बता दें की अभी तक अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से इस बाबत कुछ नहीं बताया गया है कि मारे गए आतंकी किसी ख़ास आतंकी समूह से जुड़े हुए थे या फिर अलग अलग समूहों के थे।
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी इसी महीने की सात तारीख को अफगान सेना के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था जिसमे लगभग 15 तालिबानी आतंकी मार गिराए गए थे। यही नहीं 24 नवंबर को भी अफगानिस्तान ने जोवजन इलाके में 24 तालिबानी आतंकियों को मारा था। वहीं 19 नवंबर को भी उत्तरी कुंदुज में तालिबान के डिविजनल कमांडर समेत करीब 14 आतंकवादियों को मौत के घात उतार दिया था।