मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया एक फोटो विवाद का विषय बन गया है। ताहिरा की इस तस्वीर को लेकर ट्रोलर्स ने उन्हें बुरी तरह घेरते हुए संस्कारों का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया है।
दरअसल, लेखिका और निर्देशिका ताहिरा कश्यप अपने परिवार के साथ एक ट्रिप पर गई थीं। जहाँ वो भगवान बुद्ध की मूर्ति को गोद में पैर रखकर बैठ गई। इसके बाद ताहिरा ने यह फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसे लेकर कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई और उन्होंने ताहिरा को फटकार लगाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई और लोगों ने उनकी फोटो पर नाराज़गी व्यक्त करना शुरू कर दिया।
हालांकि, अपनी तस्वीर पर नकारात्मक प्रतिक्रिया देखकर ताहिरा ने इस फोटो को डिलीट करते हुए लोगों से माफ़ी मांगी।
उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा "मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती हूँ। न चाहते हुए भी कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूँ। सभी के लिए प्रेम और शांति की कामना करती हूँ।"
View this post on InstagramA post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on
आपको बता दें कि पिछले साल ब्रैस्ट कैंसर से जूझने के बाद ताहिरा दोबारा अपने काम पर वापस लौट आई है। हाल ही में उन्होंने अपने देवर अपार शक्ति खुराना के एक म्यूजिक वीडियो का निर्देशन भी किया है।
View this post on InstagramA post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap) on