गुरु शिष्य का रिश्ता तार तार: स्विमिंग कोच ने 15 वर्षीय स्विमर संग की छेड़छाड़, खेल मंत्री ने लिया एक्शन

Go to the profile of  Rishabh Verma
Rishabh Verma
1 min read
गुरु शिष्य का रिश्ता तार तार: स्विमिंग कोच ने 15 वर्षीय स्विमर संग की छेड़छाड़, खेल मंत्री ने लिया एक्शन

आज शिक्षक दिवस है और हर इंसान के जीवन में गुरु का स्थान सर्वोच्च माना जाता है। लेकिन इस शिक्षक दिवस के मौके पर एक शिक्षक का शर्मसार करने वाला चेहरा सामने आया है। सोशल मीडिया पर 15 साल की एक स्विमर के साथ स्विमिंग कोच सुरजीत गांगुली के छेड़छाड़ करने का एक वीडियो और तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही खेल मंत्री किरन रिजीजू हरकत में आ गए और उन्होंने इसके लिए कड़ा कदम उठाया।

गुरुवार को खेल मंत्री किरन रिजीजू ने को ट्वीट द्वारा जानकारी दी कि इस मामले में कड़ा कदम उठाया गया है। कोच सुरजीत गांगुली के अनुबंध को गोवा स्विमिंग एसोसिएशन ने समाप्त कर दिया है। साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय स्विमिंग फेडरेशन को कहा गया है कि इस बात की पुष्टि करें कि भारत में इस कोच को कहीं भी नौकरी ना मिले। यह समस्त फेडरेशन पर लागू होता है।

बता दे कि एक वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल मीडिया पर स्विमिंग कोच की इस हरकत के विषय में खेल मंत्री को बताया था। जिसके बाद खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने आश्वासन दिया था कि कोच के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

खेल मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि खेल प्राधिकरण द्वारा एक कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है। इसीलिए उन्होंने पुलिस से तत्काल कोच के खिलाफ कर्रवाई करने का आग्रह किया। कई लोगों ने ट्विटर पर इन फाेटो को शेयर करके खेल मंत्री को टैग किया। इसके अलावा पीएमओ को भी टैग किया गया और इस गंभीर अपराध के लिए तत्काल एक्शन लेने का आग्रह किया गया।

बता दें कि इससे पहले भी स्विमिंग की दुनिया से शर्मसार करने वाली कई घटनाएं सामने आई हैं। 2016 में कोच के ऊपर 7 साल के बच्चे का यौन शोषण करने का आरोप लगा ‌था। जिसमे कोच को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया था इसके अलावा 2018 पैरा स्विमर कोच पर यौन उत्पीड़न की वजह से 3 साल का बैन लगा दिया गया था। उन पर एक महिला स्विमर ने जयपुर में हुई नेशनल पैरा स्विमिंग चैंपियनशिप के समय उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

GO TOP