पाकिस्तान के प्राचीन मंदिर में खुदाई के दौरान निकली ऐतिहासिक हनुमान जी की मूर्ति

Go to the profile of  Prabhat Sharma
Prabhat Sharma
1 min read
पाकिस्तान के प्राचीन मंदिर में खुदाई के दौरान निकली ऐतिहासिक हनुमान जी की मूर्ति

पाकिस्तान में एक मंदिर में हुई खुदाई के दौरान ऐतिहासिक मूर्तियां निकली है। पाकिस्तान के कराची शहर में स्थित प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर में ये मूर्तियां मिली है। इसमें हनुमान जी और गणेश की मूर्तियां बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह मूर्तियां बहुत ही कीमती है।

सोमवार को कराची स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान खुदाई करते समय हनुमान और गणेश की मूर्तियां मिली हैं। इनमें कुछ अन्य कलाकृतियां भी हैं। इन प्राप्त हुई मूर्तियों की संख्या 10 से 15 के करीब बताई जा रही है।

इस मंदिर के बारे में यह बताया जाता है कि वनवास के समय भगवान राम यहां आए थे। 1882 में मंदिर का पुनर्निर्माण कराया गया था। इसमें खुदाई के दौरान अब ये मूर्तियां मिली हैं। इस मंदिर में 1 हवन कुंड और एक छोटी सुरंग भी मिली है और सुरंग के भीतर कलश रखा हुआ मिला है।

मंदिर प्रबंधन ने बताया कि यह मूर्तियां 1500 साल पुरानी है। खुदाई में मिली मूर्तियां पीले पत्थर की बनी हुई हैं। इसकी जांच करने के लिए पुरातत्वविदों को भी बुलाया गया है।  

सरकार से कराची स्थित पंचमुखी मंदिर प्रबंधन ने अब इस मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की भी मांग की है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल फिलहाल में पाकिस्तान में ऐसा पहला केस सामने आया है जहां खुदाई के दौरान मूर्तियां निकली हैं।

GO TOP