लोकसभा चुनाव के नज़दीक आते ही अभी राजनैतिक पार्टियों ने अपना प्रचार प्रसार करना प्रारम्भ कर दिया है। इस चुनावी प्रचार में भारतीय जनता पार्टी का सोशल मीडिया प्रचार बेहद ही रोचक लग रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ट्वीट करके देश के सभी प्रतिष्ठित लोगों से अपील की कि वे अपने अपने प्रशंसको को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करे। उसके बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीटर पर ट्रेंड चलाया मैं भी चौकीदार जिसमे सबसे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वयं के ट्विटर हेंडल का नाम चेंज करके Chowkidar Narendra Modi रख लिया।
इसके बाद देखते देखते भाजपा के कद्दावर नेताओं ने अपने नाम के आगे chowkidar लगा लिया है। भाजपा के रेल मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, सहित तमाम नेताओं ने अपने नाम के आगे chowkidar लगा लिया है।
इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने एक मजाकिया लहजे में ट्वीट किया और कहा :- ‘मैं आज सुबह जागा तो मेरी पत्नी चौकीदार बन गई’ इस ट्वीट को करने के बाद ट्विटर यूज़र्स ने भी मजेदार कमेंट किये है।
बता दे कि सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ वकील है। ये मिजोरम के गवर्नर भी रह चुके है। इन्होने आपातकाल के दौरान बड़ौदा डायनामाइट मामले में जॉर्ज फर्नांडिस को बचाया था।