साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है। रजनीकांत की फिल्मों का ज़बरदस्त क्रेज होता है। लेकिन हाल ही में रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि उन्हें भगवा रंग में रंगने की कोशिश की जा रहे थी, लेकिन वह उस जाल में नहीं फंसेंगे।
Rajinikanth: Making Thiruvalluvar wear a saffron stole is BJP's agenda. I think all these issues are blown out of proportion. There are issues which are of greater importance which need to be discussed. I think this is a silly issue. https://t.co/yNkNi9h95i pic.twitter.com/dtexhdLHcu
— ANI (@ANI) November 8, 2019
हाल ही में रजनीकांत ने कहा था, 'भाजपा मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है, यही काम उन्होंने तिरुवल्लुवर के साथ करने की कोशिश की। लेकिन जब भी और अब भी कुछ नहीं बदला, न तिरुवल्लुवर उनके जाल में फंसे और ना ही मैं फंसने वाला हूं।' रजनीकांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
#WATCH Rajinikanth says, "There has been an attempt to paint me in colours of BJP like it was done to Thiruvalluvar (Tamil poet) statue. Neither Thiruvalluvar nor I will fall into their trap." pic.twitter.com/EMhPrrivB8
— ANI (@ANI) November 8, 2019
सुपरस्टार रजनीकांत ने आगे कहा कि तिरुवल्लुवर को भगवा चोला पहनना भाजपा का एजेंडा है। मुझे लगता है कि इन सभी मुद्दों को बाहर फेंक देने चाहिए। मीडिया कह रही है कि मैं भाजपा का आदमी हूं। परंतु यह सच नहीं है। भाजपा के साथ जुड़ने में कोई भी राजनैतिक दल खुश होगा, लेकिन इस पर फैसला लेना मेरे ऊपर है।
रजनीकांत के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि रजनीकांत भाजपा में शामिल हुए हैं या होना चाहते हैं। भाजपा को इन अटकलों में कोई दिलचस्पी नहीं है।