रजनीकांत ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा- "मुझे 'भगवा' रंग में रंगने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं इसमें फसूंगा नहीं"

Go to the profile of  Nikhil Talwaniya
Nikhil Talwaniya
1 min read
रजनीकांत ने बीजेपी पर साधा निशाना कहा- "मुझे 'भगवा' रंग में रंगने की कोशिश हो रही है, लेकिन मैं इसमें फसूंगा नहीं"

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते है। रजनीकांत की फिल्मों का ज़बरदस्त क्रेज होता है। लेकिन हाल ही में रजनीकांत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि उन्हें भगवा रंग में रंगने की कोशिश की जा रहे थी, लेकिन वह उस जाल में नहीं फंसेंगे।

हाल ही में रजनीकांत ने कहा था, 'भाजपा मुझे भगवा रंग में रंगना चाहती है, यही काम उन्होंने तिरुवल्लुवर के साथ करने की कोशिश की। लेकिन जब भी और अब भी कुछ नहीं बदला, न तिरुवल्लुवर उनके जाल में फंसे और ना ही मैं फंसने वाला हूं।' रजनीकांत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

सुपरस्टार रजनीकांत ने आगे कहा कि तिरुवल्लुवर को भगवा चोला पहनना भाजपा का एजेंडा है। मुझे लगता है कि इन सभी मुद्दों को बाहर फेंक देने चाहिए। मीडिया कह रही है कि मैं भाजपा का आदमी हूं। परंतु यह सच नहीं है। भाजपा के साथ जुड़ने में कोई भी राजनैतिक दल खुश होगा, लेकिन इस पर फैसला लेना मेरे ऊपर है।

रजनीकांत के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि रजनीकांत भाजपा में शामिल हुए हैं या होना चाहते हैं। भाजपा को इन अटकलों में कोई दिलचस्पी नहीं है।

GO TOP