बिहार में जूनियर इंजिनियर (सिविल) के लिए आयोजित परीक्षा में सनी लियोनी के टॉप करने पर बवाल मच गया है। दरअसल ये वो सनी लियोनी नही है जो आप सोच रहे है बल्कि किसी और अभ्यर्थी की है जिसने सनी लियोनी के नाम से आवेदन कर दिया और वे टॉप भी कर गयीं। सनी लियोनी के टॉप करने के मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

इस पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने कहा कि किसी ने जूनियर इंजीनियर के पद पर गलत नाम से आवेदन किया है । पीएचईडी द्वारा ड्राफ्ट मेरिट लिस्ट जारी की गई है, जिसमें पहला स्थान सनी लियोनी ने हासिल किया है।

इस पर नीतीश सरकार में मंत्री वीएन झा ने कहा है कि पीएचईडी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम अभी जारी ही नहीं हुआ है उन्होंने यह भी कहा है की जिन लोगों के नाम इसमें हैं, उनके दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की अच्छे से जाँच की जायेगी।

बता दें की सूची के हिसाब से सनी लियोनी ने इस परीक्षा में 98.5 फीसदी अंक लाकर टॉप किया है । इतना ही नही वेबसाइट पर इनकी आवेदन आईडी भी दर्ज है और पिता का नाम लियोना लियोनी बताया गया है।

विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने भी इस पर हैरानी जताते हुए कहा है की 'यह समझ से परे और हैरानी भरा है। मैं नहीं जानता कि सनी लियोनी कौन है। लेकिन ऐसा लगता है कि यह किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से वेबसाइट पर अपलोड की है हम इसे दुरुस्त कर लेंगे।' वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय लियोनी महिला हैं और सामान्य वर्ग की है।

इस मामले ने राजनितिक तूल भी पकड़ लिया है । इस पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा- 'नीतीश चाचा की 'फ़र्ज़ी शिक्षा, फ़र्ज़ी डिग्री और फ़र्ज़ी नियुक्ति' जैसी नीतियों के चलते अब बिहार में 'सनी लियोन' ने जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में टॉप किया है। लगता है जनादेश लुटेरी डबल इंजन सरकार में डबल ईंधन का प्रयोग होने लगा है'।