जम्मू कश्मीर में कल धारा 370 के हटाए जाने के बाद संभावित विरोध प्रदर्शनों के लिए सैन्य बल पहले से तैयार हैं। ऐसे में मंगलवार यानी की आज प्रदेश के कुछ हिस्सों से छिटपुट हिंसक विरोध की खबरें आई हैं।
जम्मू-कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शन की आ रही रिपोर्ट के अनुसार मंगलावर को राजधानी श्रीनगर के कुछ क्षेत्रों में कुल कश्मीरी प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार ये पत्थरबाजी श्रीनगर शहर में अलग अलग 9 स्थानों पर हुई।
ज्ञात जानकारियों के अनुसार श्रीनगर के जिन क्षेत्रों में ये पत्थरबाजी की वारदातें पेश आई हैं वे हैं हाजी बाग कैंप, सोम्यार मंदिर, इस्लामिया कॉलेज, छोटा बाजार आदि।
गौतलब है की कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के निर्णय लेने के पहले से ही सेना ने व्यापक तैयारी कर ली थी जिसकी वजह से जम्मू कश्मीर से कोई बढ़ी घटना सामने नहीं आ रही है। एहतियात के तौर पर कल रात जम्मू कश्मीर के कुछ नेताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है ताकि वे शांति भांग ना कर पाएं।